उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (1 जुलाई, शुक्रवार , आषाढ़ शुक्ल पक्ष, द्वितीया , वि. सं. 2079)

Ten

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज कन्याश्री योजना का शुभारंभ किया, कहा- “प्रदेश का सर्वांगीण विकास सभी के सहयोग से संभव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “भ्रष्टाचार पर सरकार जीरो टॉलरेंस नीति से काम कर रही है।

◆ उत्तराखण्ड नई शिक्षा नीति को यथावत लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। इसके लिए शिक्षा मंत्री और समस्त शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई” : मुख्यमंत्री धामी

◆ हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

◆ चमोली जिले में आज वन महोत्सव के शुभारंभ पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डीएफओ इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज से एक सप्ताह तक नगर से लेकर गांवों तक विशेष अभियान चलाकर पौध रोपण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

◆ बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज जिला योजना की बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्द सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के साथ ही पानी, बिजली और नेटवर्क व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।

◆ उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी की उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की याचिका नियामक आयोग ने खारिज कर दी है। यूपीसीएल ने भारी डिमांड के बीच बाजार से महंगी बिजली खरीद के चलते दोबारा दरों में बढ़ोतरी की यह याचिका दायर की थी।

◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के हिस्से का यूरिया बाहर सप्लाई हो रहा है, इसके बावजूद सहकारिता विभाग किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए मंत्री के घर पर उपवास पर बैठना उचित नहीं लग रहा है, लेकिन परिस्थितियां व्यक्ति को बाध्य कर सकती हैं।

◆ प्रदेश में कोरोना वैरियंट के मद्देनजर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग विभाग ने सभी जिलों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग करने साथ ही जांचें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

◆ शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस के ब्रेक फेल हो गए। बस की टक्कर से चार वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गए। इस दौरान 18 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बची। या‍त्री बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे।

◆ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि मॉनसून सीजन में होने वाली अप्रिय घटनाओं की आशंका को देखते हुए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने सहित केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर भी जारी कर दिया है।