अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है। ऐसे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों को किया शिफ्ट
वहीं अल्मोड़ा में जिलामुख्यालय स्थित पुराने कलक्ट्रेट मार्ग वाला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। सुरक्षा दीवार ढहने से वहां पर स्थित सरकारी आवास का आगंन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वहां निवास कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां निवास कर रहे लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है। सरकारी आवासीय मकान भी खतरे की जद में हैं। पालिका ने भी संबंधित भवन निर्माण स्वामी को नोटिस जारी कर दिया है।
सुरक्षा दीवार गिरी-
दरअसल, यहां मछली बाजार से पुराने कलक्ट्रेट को जाने वाले रास्ते के नीचे भवन निर्माण कार्य चल रहा है। भवन के लिए जमीन की खोदाई काफी नीचे तक कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद शुक्रवार को अचानक रास्ते की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगो का आवागमन ठप पड़ गया।