बागेश्वर: अतिवृष्टि के चार दिन बाद भी कपकोट के लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। शनिवार को भी जिले की 15 सड़कें बंद हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील तथा जिला मुख्यालय नहीं जा पा रहे
यह सभी आंतरिक सड़कें हैं। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील तथा जिला मुख्यालय नहीं जा पा रहे हैं। मजबूरी में जो आ भी रहे हैं उन्हें मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। कपकोट पानी की लाइनें अभी भी नहीं जुड पाई हैं। बिजली का संकट ग्रामीण क्षेत्र में बरकरार है। लोगों के मोबाइल फोन शोपीस बने हैं।
बंद मार्ग खोलने और ध्वस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत चल रही है
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने और ध्वस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत चल रही है। जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे।