उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश भर में एक बार फिर मौसम बदल गया है। उत्तराखंड में भी प्री मानसून आने से मौसम में बदलाव होने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार और भारी बारिश के बाद सड़कों के हाल खराब है।
भारी बारिश का अलर्ट-
ऐसे में कई जगह आपदा जैसे हालात भी नजर आने लगे हैं। मानसून की सक्रियता से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं। यहां भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है।
रहें सावधान-
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में आपदा प्रबंधन के लिहाज से भी सतर्क रहने की जरूरत है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में भी बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ेंगी। जिसके लिए सावधान रहने की जरूरत है।