अल्मोड़ा: पर्वतीय सरकारी सस्ता कल्याण समिति ने खाद्य मन्त्री रेखा आर्य से किया ये अनुरोध, जानें

आज पर्वतीय सरकारी सस्ता कल्याण समिति ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि विभाग द्वारा कुछ विक्रेताओं को डरा धमका कर बायोमेट्रिक कार्य करने को विवश किया जा रहा है जिसे अब सहन नहीं किया जायेगा तथा विभाग के विरुद्ध आंदोलन
किया जायेगा।

समिति द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया

समिति द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया कि शासन प्रतिदिन नये, आदेश भेजकर विक्रेताओं का उत्पीडन कर रहा है शासन के इस तुगलकी आदेशों का पालन संभव नहीं हैं न ही उनका पालन किया जायेगा। विक्रेताओं द्वारा अपना कार्य ईमानदारी पुरी निष्ठा से कर रहा है यदि किसी भी विक्रेता की कोई शिकायत होती है तो विभाग जांच करता ही है।

किसी भी विक्रेता के विरूद्ध कोई कार्यवाई की गयी तो समिति उसका विरोध करेगी

समिति के प्रदेश अध्यक्ष  मनोज वर्मा ने कुमाऊं क्षेत्र के समस्त विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि कोई भी विक्रेता बायोमेट्रिक द्वारा खाद्यन का वितरण न करे तथा समिति को सहयोग प्रदान करें उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि वह शासन द्वारा मांगी गयी किसी भी सूचना को विभाग को प्रेषित न करें। यदि विभाग द्वारा किसी भी विक्रेता के विरूद्ध कोई कार्यवाई की गयी तो समिति उसका विरोध करेगी तथा किसी भी विक्रेता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा ।

विक्रेताओं से अपील की कि कोई भी विक्रेता बायोमेट्रिक कार्य न करें

अल्मोडा जनपद के जिलाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि बायोमेट्रिक कार्य न करने का निर्णय का अधिकतर विक्रेताओं द्वारा पालन किया जा रहा है कुछ विक्रेताओं द्वारा जानकारी न होने के कारण बायोमेट्रिक कार्य किया गया है, उनसे सम्पर्क किया जा रहा है तथा पदाधिकारी गाँव जाकर विक्रेताओं से सम्पर्क किया जा रहा है उन्होने विक्रेताओं से अपील की कि कोई भी विक्रेता बायोमेट्रिक कार्य न करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ताओं को आफ-लाइन खाद्यन वितरण किया जा रहा है उन्होंने विक्रेताओं का सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया तथा कहा कि वह समिति  को इस आन्दोलन में पूर्ण सहयोग करेंगें तो जीत हमारी अवश्य होगी ।

समिति ने खाद्य मन्त्री से किया यह अनुरोध

समिति ने खाद्य मन्त्री रेखा आर्य से अनुरोध किया है कि वह पर्वतीय क्षेत्र की विषम भौगोलिक स्थिति से पूर्णतमा भिज्ञ है अत: यहाँ की विषम भोगोलिक स्थिति तथा कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या को देख‌ते हुए पहाडी क्षेत्र को बायोमेट्रिक मुक्त करने हेतु विभाग को आदेशित करने की कृपा करें समिति इस कार्य ‘हेतु सदैव आपकी आभारी रहेगी ।