अल्मोड़ा: युवा अजय‌ ने चार हजार किलोमीटर की यात्रा 34 दिनों में पूरी की, दिया यह संदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के हवालबाग के कनारपूंगा निवासी अजय सिंह फर्त्याल ने 34 दिनों में साइकिल से चार हजार किलोमीटल की यात्रा पूरी की।

पर्यावरण स्वच्छ का दिया संदेश-

अपनी इस यात्रा के जरिये अजय ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। 01 जून को अल्मोड़ा से शुरू हुई यात्रा के तहत उन्होंने नैनीताल, काशीपुर, लेह, लोबरा वैली, तुरतुंग, सियाचिन बेस आदि तक यात्रा की। यात्रा पूरी कर वे सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे। चौघानपाटा में लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान यहां पर विधायक मनोज तिवारी, मनोहर सिंह नेगी, भगवान सिंह, सूरज वाणी, रोहित बिष्ट, गणेश सिंह, प्रत्येश पांडे, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, इंदर गोस्वामी, दीक्षित जोशी आदि मौजूद रहे।