यहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार 63 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । मौत के ख़बर से बुजुर्ग के घर में परि जनोंं को गहरा सदमा पहुंचा हैं । बाजपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक एवं शिक्षक नेता एलडी पंतोला के रूप में हुई। मौत की खबर से परिजनों को गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं अस्पताल में भी सैकड़ों लोग जमा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा।
ट्रक को बैक करते समय हुआ हादसा
नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 पहाड़ी कालोनी में रहने वाले पूर्व शिक्षक एलडी पंतोला गुरूवार को किसी जरूरी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर स्टेशन की ओर जा रहे थे कि अनाज मंडी परिसर में धर्मकांटा के पास एक ट्रक चालक अपने ट्रक को बैक कर रहा था कि उसने एलडी पंतोला की स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण एलडी पंतोला छिटककर सड़क पर जा गिरे और ट्रक का पहिया उनके उपर चढ़ गया जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों व आम लोगों को मिली तो सीएचसी में लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पीएम को भेज दिया। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एलडी पंतोला आरएसएस के स्वयं सेवक, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष, संस्कार भारती के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान में पर्वतीय महासभा समिति बाजपुर के अध्यक्ष तथा जनशिक्षा समिति के मंत्री भी थे। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने ट्रक व स्कूटी को कब्जे में ले लिया है।