सुबह की ताजा खबरें (10 जुलाई, पूरे भारत में मनाई जाएगी ईद-उल-जुहा)

◆ श्रीलंका में राजनीतिक संकट गहराया,राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शनों के बीच सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री विक्रम सिंघ ने त्‍यागपत्र की घोषणा की। राष्‍ट्रपति गोताबाया से पद छोडने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी उनके सरकारी आवास में घुसे।

◆ ओडिशा के पुरी में आज रथ वापसी के साथ नौ दिन की रथयात्रा सम्‍पन्‍न हो गई।

◆ बाहुड़ा यात्रा भगवान जगन्‍नाथ और उनके भाई-बहन की श्री गुंडीचा मंदिर से वापस श्री मंदिर आने की यात्रा होती है। श्री गुंडीचा मंदिर में भगवान जगन्‍नाथ और उनके भाई-बहन सात दिन का प्रवास करते हैं।

◆ विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर दिल्ली में जापान के दूतावास गए और पूर्व प्रधानमंत्री शिंजोआबे की हत्या पर राजदूत सतोशी सुजुकी से संवेदना व्यक्त की।

◆ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथकोविंद से मुलाकात की।

◆ श्रीलंका में कई महीनों से जारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे आक्रोशित हजारों लोगों की भीड़ आज कोलम्‍बो में राष्‍ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय में प्रवेश कर गई और तोड़फोड़ की।

◆ श्रीलंका के प्रधानमंत्री राणिल विक्रमसिंघे ने देश में सर्वदलीय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री के मीडिया विभाग ने कहा है कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय सरकार के गठन और संसद में बहुमत हासिल करने के बाद इस्तीफा दे देंगे।

◆ केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में श्री अमरनाथजी पवित्र गुफा के निकट बादल फटने के बाद जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस, राष्‍ट्रीय आपदा राहत बल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस और सैन्‍यबल तलाश और बचाव कार्य में जुटे हैं।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलवनीज ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर जारी संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में आबे को इन देशों के साथ जापान के संबंधों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला नेता बताया गया है।

◆ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम अपने सरकारी आवास पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की।

◆ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त करने की घोषणा की।

◆ यूट्यूबर गौरव तनेजा जिन्हें ​​’फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें आज धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया। उनके फैंस उनके अनुरोध पर उनके जन्मदिन को मनाने के लिए नोएडा के एक मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में जमा हुए थे।

◆ बर्मिंघम, दूसरा T20I: भारत ने इंग्लैंड को 17 ओवर में 121 रन पर आउट कर 49 रनों से मैच जीता और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

◆ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, वर्ष 2030 तक भारत विश्‍व की सबसे ज्‍यादा युवा जनसंख्‍या वाले देशों में सबसे आगे होगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र जनसंख्‍या कोष की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि युवाओं को देश की प्रगति और विकास में अधिकतम योगदान करना चाहिए।