उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश से भूस्खलन-
वहीं विश्व धरोहर फूलों की घाटी (Valley of Flowers) में भी भारी बारिश हो रही है। जिस पर शुक्रवार की रात्रि को घांघरिया से फूलों की घाटी पैदल मार्ग दो जगह पर भूस्खलन से बाधित रहने से पर्यटकों को घांघरिया में ही रोक दिया गया। आज रविवार को पैदल रास्ता सुचारू होने के बाद पर्यटकों को घाटी का दीदार कराया जाएगा।