उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसमें बड़ी संख्या में सुअरों की मौत हो रही है। यह मामले बढ़ते जा रहे हैं।
ऋषिकेश अफ्रीकन स्वाइन फीवर का संक्रमित जोन घोषित-
ऐसे में विभाग भी सतर्क हो गया है। अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से सुअर बीमार होकर दम तोड़ रहे हैं। ऋषिकेश में अब तक अफ्रीकन स्वाइन फीवर से 150 से ज्यादा सुअरों की मौत हो चुकी है। ऋषिकेश जिला प्रशासन त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए,ऋषिकेश क्षेत्र को अफ्रीकन स्वाइन फीवर का संक्रमित जोन घोषित किया है।
सुअरों को बाड़े में रखने के निर्देश-
बीमारी के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग के साथ ही नगर निगम भी सुअर पालकों से कई मर्तबा अपने सुअरों को बाड़े में रखने की अपील कर चुका है। जिसके बाद अब पशुपालन विभाग की ओर से जारी नोटिस के बाद हरकत में आए नगर निगम ने मृत सुअरों को गड्डे में दबाने के साथ ही सुअर पालकों को अपने सुअरों को बाड़े में रखने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सफाई हवलदारों को नोटिस जारी कर सुअरों को खुले में छोड़ने वाले स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।