पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पूरे देश में साइबर ठगों का जाल फैला हुआ है। यह लोग लोगों को अलग अलग स्किम के नाम पर ठग लेते हैं।
खाते से उड़ाए पैसे-
ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है। यहां दारमा गांव निवासी पूर्व सैनिक पदम सिंह धामी के सोमवार को मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने स्वयं को आंगनबाड़ी केंद्र देहरादून का कर्मचारी बताया और उनकी नौ माह की पोती को सरकारी योजना के 80 हजार रुपये देने का झांसा देकर मोबाइल पर भेजी गई ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद पदम सिंह के खाते से 28 हजार रुपये निकल गए।
पुलिस में दी तहरीर-
जिसके बाद उनके फोन से पैसे कटने का मैसेज आया। जिस पर पदम सिंह ने मदकोट पुलिस चौकी जाकर तहरीर सौंपी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।