उत्तराखंड: यहां गुलदार ने चलती बाइक पर हमला कर युवक को गिराया, जानें कैसे बची जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌पहाड़ो में आए‌‌ दिन गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। जिससे लोग‌‌ दहशत में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गांवों में सूरज ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी गुलदार अब आतंक का पर्याय बन गया है।

बाइक पर झपट्टा मार गुलदार ने युवक को किया घायल-

एक ऐसा ही मामला चंपावत से सामने आया है। यहां ‌अब्दुल रहमान (34) पुत्र सगीर अहमद, निवासी बगिया मोहल्ला, ग्रामीण पोस्ट करेली, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश व धर्मवीर गुप्ता (28) पुत्र गेंदन लाल, निवासी रामपुर बुजुर्ग भमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बाइक पर सवार होकर चम्पावत से टनकपुर आ रहे थे। तभी सूखीढांग में खाना खाने के बाद वे आगे बढ़े तो कुछ ही दूरी पर एक गुलदार उनके पीछे पड़ गया। उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ाई, लेकिन गुलदार ने झपट्टा मार कर बाइक पर पीछे बैठे अब्दुल का पैर पकड़ लिया और उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। उसके बाद गुलदार उसे खींचकर ले जाने लगा। तभी धर्मवीर ने बाइक रोककर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद गुलदार अब्दुल को छोड़कर भाग गया।

घायल युवक अस्पताल में भर्ती-

वहीं आनन-फानन में युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में युवक का इलाज चल रहा है। युवक के पैर में गहरा घाव है। जिसका चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।