उत्तराखंड कोविड अपडेट : अल्मोड़ा में मिले इतने नए संक्रमित

एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होते जा रही है । उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को  प्रदेश में कोरोना के 189   नए मामले सामने आए ।  इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 750 हो गई है। पिछले  24 घंटों में 100 मरीजों ने कोरोना को मात दी है ।

कहां मिले कितने केस

देहरादून में 113, नैनीताल में 40, अल्मोड़ा 8, पौड़ी 3, उधम सिंह नगर 5, हरिद्वार 16,  उत्तरकाशी 3  संक्रमित मिले है ।