उत्तराखंड: यहां मानसिक रूप से परेशान चल रहें पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जांच में जुटी पुलिस-

जानकारी के अनुसार मामला रायपुर क्षेत्र का है। जहां सिपाही सुरेश कंसवाल ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। सुरेश कंसवाल देहरादून में कंडोली स्थित सरकारी आवास में पत्नी और 18 साल के बेटे के साथ रहते थे। वो पिछले लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में किसी अधिकारी के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार को रात का खाना खाने के बाद सुरेश बाहर के कमरे में सोने चले गए थे। अगले दिन फांसी में उनकी बाॅडी लटकी मिली। बताया जा रहा है कि परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि सुरेश के परिवार में कुछ पारिवारिक विवाद चल रहे थे, हालांकि खुदकुशी की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।