आज रविवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन एस भंडारी के व्यापक दृष्टिकोण एवं मार्गदर्शन तथा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा कुर्मांचल छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास तथा विभिन्न उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया
जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छात्रावास अधीक्षक तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डी एस धामी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास तथा विभिन्न उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया, तत्पश्चात सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रवीन्द्र नाथ पाठक द्वारा विस्तृत रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की गतिविधियों तथा स्वयं सेवकों की सहभागिता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । इसी क्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री वैभव गहत्याडी द्वारा स्वयं सेवकों को अपने शिविर के अनुभव साझा करके प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया गया एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक सुखविंदर सिंह द्वारा आगामी कार्यक्रमों में प्रतिभाग हेतु स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया गया ।
लोअर माल रोड अल्मोड़ा में साफ सफाई का एक कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों तथा कुर्मांचल छात्रावास के अंतःवासी छात्रों द्वारा संयुक्त रुप से छात्रावास के समीप लोअर माल रोड अल्मोड़ा में साफ सफाई का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं लगभग दो दर्जन फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण भी किया गया।
वृक्षों के संरक्षण की भी शपथ ली गई
वृक्षारोपण से पूर्व समस्त प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा तथा रखरखाव हेतु प्रबंध किए गए एवं वृक्षारोपण के पश्चात लगाए गए वृक्षों के संरक्षण की भी शपथ ली गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 से अधिक स्वयं सेवकों तथा छात्रावास के समस्त अंतर्वासी अंतःवासी छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य स्वयं सेवकों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक करना तथा पृथ्वी को भी एक हरित आवरण से आच्छादित करना था ।