अल्मोड़ा: एक सितंबर को नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी या फिर मंत्री अजय भट्ट करेंगे। रविवार को हुई बैठक में महोत्सव के भव्य आयोजन पर चर्चा हुई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए समितियों का गठन किया गया।
नंदा देवी मेला 2022 के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई
गीता भवन सभागार में मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा की अध्यक्षता में नंदा देवी मेला 2022 के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। तय किया गया कि एक सितंबर को सीएम या फिर मंत्री अजय भट्ट मेले का उद्घाटन करेंगे। दोनों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इसके बाद महिलाओं की विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
ये रहेगा कार्यक्रम
एडम्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम नंदादेवी में संचालित करने का निर्णय लिया। एक से सात सितंबर तक चलने वाले महोत्सव से पहले 31 अगस्त को मेहंदी ऐपण आदि कार्यक्रम होंगे। एक सितंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ, दो को विद्यालयों की ओर से सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। तीन काे झोड़ा, चार को फैंसी ड्रेस नृत्य, पांच को कुमाऊंनी और हिंदी गायन और छह को स्वांग प्रतियोगिता महिला जुलसू आदि निकाला जाएगा। इस दौरान सात सितंबर को डोला विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक का संचालन मनोज सनवाल ने किया। इस मौके पर तारा चंद्र जोशी, अर्जुन सिंह बिष्ट, राजेश, कुल्दीप, रवि गोयल, गणेश मेर, संजय साह, हेमा कांडपाल, राधा तिवारी, गंगा जोशी, निर्मला जोशी, मीना भैसोड़ा, गीता मेहरा, लता बोरा, हर्ष कनवाल आदि मौजूद रहे।