अल्मोड़ा: बरसात के मौसम में पानी में क्लोरीन का प्रयोग करें ग्रामीण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मानसून आने के बाद मौसम में बदलाव हुआ है। ऐसे में बरसात का मौसम जारी है।

उल्टी- दस्त से हुई थी बच्चें की मौत-

ऐसे मौसम में बीमारी का खतरा बढ़ने का डर‌ बना रहता है। वहीं गुरुवार को उल्टी दस्त के चलते ग्राम पंचायत कसून में नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगा लोगों की स्वास्थ्य जांच की थी। इसमें किसी भी मरीज में डायरिया के लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन इसके बाद भी एहतियात के तौर पर जल संस्थान की टीम ने गांव से पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे। इधर, शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पानी में कोई खराबी नहीं पाई गई है।

पानी में डालें क्लोरीन-

अधिकारियों ने ग्रामीणों से एहतियातन बरसात के समय जल स्रोतों और नौलों का पानी पीने से पहले क्लोरीन का प्रयोग करने की अपील की है। जल संस्थान की ओर से दी गई दवा का पानी में प्रयोग कर ही उस पानी को पीने के उपयोग में लाने को कहा है।