बग्वाल मेला: कल रक्षाबंधन के दिन देवीधुरा में खेला जाएगा पत्थरों से युद्ध, जानें

आज और कल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। चम्पावत जनपद के देवीधुरा में लगने वाले मां बाराही धाम के बग्वाल मेले का 8 जुलाई को पूरे विधि विधान से शुभारंभ हो गया है। यह मेला 19 अगस्त तक चलेगा।

देवीधुरा में आयोजित बग्वाल मेला-

इस बार मेले का भव्य रूप से आयोजन किया गया है। मेले में धार्मिक कार्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। मेले के लिए मां बाराही देवी के मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया। जिसके बाद कल 12 अगस्त को यहां पत्थरों का युद्ध होगा। इस मेले में होने वाली सुप्रसिद्ध पत्थर होली अर्थात बग्वाल 12 अगस्त रक्षाबंधन के दिन खेली जाएगी।