उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार में फोन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है।
राह चलते छीना फोन-
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके बाद अब यहां फोन चोरी का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार दो झपटमारों ने जगजीतपुर क्षेत्र में फोन पर बात करते जा रहे एक युवक से मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों झपटमार मौके से फरार हो गए। इस मामले में युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी यहां कई आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।