उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार से आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है।
लड़की को प्यार करने की मिली भयानक सजा-
जानकारी के अनुसार रामपुर रायघटी गांव में बीते दिनों नाबालिग लड़की की हत्या हुई थी। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाबालिग की हत्या उसके भाई और जीजा ने की। लड़की किसी मोनू नाम के लड़के से प्यार करती थी। जिसकी भनक लड़की के घरवालों को लग गई थी। लड़की के घरवाले दोनों की शादी के खिलाफ थे, लेकिन लड़की प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी हुई थी। जिस पर भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। पूछताछ में युवक ने बताया कि 6 अगस्त की रात को उसने अपनी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने अपनी जीजा के साथ मिलकर उसका शव गंगा नदी में फेंक दिया था।
दोनों को किया गिरफ्तार-
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने शाहपुर भोजपुर मार्ग से मृतका के भाई रवि और जीजा बंटी को गिरफ्तार कर लिया।