अल्मोड़ा: सल्ट पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं को नशे के प्रति किया जागरूक

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17.08.22 को जीआईसी नैकणा पैसिया सल्ट में उप जिलाधिकारी सल्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट एवम् थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद थाना सल्ट द्वारा नशे के विरूद्ध चलाएं जा रहे जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जीआईसी नैकाना पैसिया सल्ट में छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से सचेत कर, कभी नशा ना करने की प्रेरणा दी गई।

छात्र छात्राओं की पेंटिंग एवम् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-

🔷पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अंकित भारत, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा हिमानी तृतीय स्थान प्राप्त छात्र पियांसु सिंह

🔷सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अंकित राणा द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र नीरज टम्टा एवम् तृतीय स्थान प्राप्त छात्र सूरज चौहान को पुरुषकृत किया गया।