केआरसी रानीखेत में आज से होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रशासन की तैयारियां पूर्ण किए जाने के साथ उचित इंतजाम किए गए हैं।
अधिक मूल्य न वसूलने के भी सख्त निर्देश जारी
भर्ती के लिए आने वाले नौजवानों के लिए नगर के नेशनल इंटर कॉलेज, रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज, कैंट इंटर कॉलेज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिशु मंदिर, रंगोली बारात घर और शिव मंदिर धर्मशाला में आवास तथा भोजन की उचित दरों पर व्यवस्था की गई है। साथ ही रानीखेत क्षेत्र के होटल संचालकों, व्यापारियों को भर्ती के लिए बाहरी क्षेत्रों से आने वाले युवाओं से आवास व्यवस्था तथा खाने-पीने सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं का निर्धारित से अधिक मूल्य न वसूलने के भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
टैक्सी चालकों को भी निर्धारित किराये से अधिक न लेने को कहा गया
टैक्सी चालकों को भी निर्धारित किराये से अधिक न लेने को कहा गया है। ओवर रेटिंग और खान-पान की गुणवत्ता पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में एक फ्लाइंग स्क्वॉड का भी गठन किया गया है। टीम प्रतिदिन छापेमारी कर अनियमितताओं की जांच करेगी। किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
किसी भी प्रकार के अनुचित प्रलोभन तथा वित्तीय लेनदेन से सतर्क रहने की भी अपील
इसके अलावा प्रशासन ने भर्ती में आने वाले युवाओं से भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित प्रलोभन तथा वित्तीय लेनदेन से सतर्क रहने की भी अपील की है। किसी भी तरह का प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कोतवाली रानीखेत के दूरभाष नंबर 05966-220232 पर संपर्क करने को कहा है।