उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। इसके अलावा यहां डेंगू का लगातार खतरा मंडरा रहा है।
डेंगू का खतरा-
जिसके बाद देहरादून के बाद अब हरिद्वार में डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कनखल स्थित अस्पताल में चार लोग रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। डेंगू पॉजिटिव मिले मरीजों में से दो अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी हैं। बताया गया है कि सभी मरीजों की हालत सामान्य है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।