फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जिससे अभिनेत्री का करियर भी ख़तरे में आ गया है।
मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री की बढ़ी मुश्किलें-
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्डरिंग का केस चल रहा है। इस मामले में ED ने जो नई चार्जशीट फाइल की है, उसमें बॉलीवुड एक्टर जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। हालांकि इन विवादों के बीच जैकलीन हिम्मत नहीं हारी है। एक्ट्रेस खुद को स्टॉन्ग रख रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने अब तक जैकलीन की कुल 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ उसके संदिग्ध संबंधों के संबंध में जैकलीन फर्नांडिस से कई बार पूछताछ की।
किया यह पोस्ट-
जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पैट शेरोक्सवर्ल्ड पेज के मोटिवेशनल कोट्स शेयर किए हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि, ‘डिअर मी, मैं सारी अच्छी चीजे डिजर्व करती हूं, मैं खुद को जैसी हूं वैसा ही स्वीकार करती हूं और मैं बहुत पॉवरफुल हूं। सब ठीक हो जायेगा। मैं बहुत स्टॉन्ग हूं और मैं अपने सारे लक्ष्यों और सपनों को हासिल कर लुंगी। हां मैं कर सकती हूं।’