नैनीताल: लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समर्थ ई गवर्नेंस पोर्टल पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के समर्थ ई गवर्नेंस पोर्टल पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

समस्त कार्मिक अपने-अपने समस्त दायित्वों और कर्त्तव्यों के निर्वहन के साथ ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें

संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने  कहा कि महाविद्यालय के समस्त कार्मिक अपने-अपने समस्त दायित्वों और कर्त्तव्यों के निर्वहन के साथ ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सरकार के आदेशों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी ने संगोष्ठी में सरकार के समर्थ ई गवर्नेंस पोर्टल के विषय में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला, डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. आर. के. सनवाल, डॉ. भारत सिंह, डॉ. इन्द्र मोहन, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. गीता, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, भुवन सनवाल, हरीश जोशी के अतिरिक्त समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।