स्पोट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के महामुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी है। जिसके बाद एशिया कप महामुकाबले में भारत की जीत के साथ ही पूरे देश में जीत का जश्न मना।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया-
एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में भारत ने 148 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। जिसमें हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।