उत्तराखंड: एटीएम क्लोनिंग का शिकार हुआ युवक, बैंक से उड़ाए लाखों रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर से ‌ठगी का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार मेट्रोपोलिस सिटी निवासी दिनेश कुमार मित्तल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 28 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह आवास विकास में स्थित एक एटीएम में रुपये निकालने गया था। दिनेश के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों की वजह से रुपये नहीं निकले। वहां दो युवक खड़े थे जिन्होंने मदद के लिए उसका एटीएम मांगा लेकिन उसके बाद भी रुपये नहीं निकले। शातिर युवकों ने चालाकी से दिनेश का एटीएम बदलकर उसे दूसरा कार्ड थमा दिया। जिसके बाद अगले दिन दिनेश एटीएम कार्ड के संबंध में जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचा तो उसे मालूम चला कि उसके खाते से 2,32,000 रुपये निकाल लिए गए हैं।

मुकदमा दर्ज-

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।