उत्तराखंड: 30 सितंबर को होगी यूटीईटी परीक्षा, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तिथि घोषित हो गई है।

यूटीईटी परीक्षा-

जिसमें 30 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। यूटीईटी परीक्षा प्रदेश भर के 29 शहरों में होगी। परीक्षा के लिए 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली में यूटीईटी प्रथम सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।