उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने यूट्यूबर बाॅबी कटारिया की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है।
अग्रिम जमानत खारिज-
देहरादून मसूरी मार्ग पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत कोर्ट ने खारिज की। राजधानी देहरादून मसूरी मार्ग पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने और उत्तराखंड पुलिस ललकारने मामले में फरार चल रहे ईनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत देहरादून कोर्ट ने खारिज की है। वहीं ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी को और तेज करने की दिशा में कुर्की की कार्रवाई में जुटी है। उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश में उसके दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे कई ठिकानों में दबिश दे चुकी है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।