◆ मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि उत्तराखण्ड औद्योगिक विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, नीति सुधार व सरलीकरण की दिशा में काफी काम किया है।
◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज देहरादून में खेलो इंडिया के अन्तर्गत नॉर्थ जोन ‘‘वुमेन जूडो टूर्नामेंट’’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया मुहिम खेलों के प्रति जागरुकता लाने के लिए बहुत बड़ी पहल है।
◆ बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर के तहत 12 से 24 सितंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, ट्रेड्समैन और लिपिक पद के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए 12 सितंबर को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी और 23 सितंबर को ट्रेड्समैन पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
◆ वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी के नरेंद्र नगर में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। मेला समिति के संरक्षक श्री उनियाल ने कहा कि मां कुंजापुरी मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।
◆ उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने आज देहरादून में राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में संबंधित विषयों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने रूसा फेज-1, फेज-2, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 सहित कई अहम विषयों पर चर्चा की।
◆ कोटद्वार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। महिला रुकमा देवी(79 वर्ष) अपने मकान की छत पर जल चढ़ाने गई थी। तभी वह छत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की लाइन के करंट की चेट में आ गई। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
◆ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा व्यवसायिक परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (व्यापम) की ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई थी।
◆ आईआईटी रुड़की में छात्रों को भोजनालय में जबरन वेज के साथ नॉनवेज खाना दिए जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने संस्थान के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
◆ वायु सेना में तैनात उत्तराखंड अल्मोड़ा निवासी पर्वतारोही पंकज सिंह मेहता के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में 5974 मीटर ऊंचई पर स्थित कनामो चोटी पर रिकार्ड समय में पर्वतारोहियों ने सौ मीटर लंबा तिरंगा फहराकर विश्व रिकार्ड बनाया है।
◆ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज अल्मोड़ा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मठ-काँटली गावं में स्पान स्टील गार्डर पुल का भूमिपूजन किया और कहा कि जल्द यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।