उत्तराखंड: धर्म छिपा कर रहा था युवती का मानसिक शोषण,आरोपी युवक गिरफ्तार

धर्म छुपाकर युवती को मानसिक रूप से शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बता दें कि युवक नाम बदलकर अनेक हिन्दु युवतियो का जीवन बर्बाद कर चुका है और वादिनी को धोखाधडी कर फसाना चाहता है ।

अनेक हिन्दु युवतियो का जीवन बर्बाद कर चुका है युवक

वादिनी द्वारा  थाने में एक तहरीर दाखिल की जिसमे वादिनी ने अवगत कराया कि लगभग एक वर्ष पूर्व एक युवक राजकुमार उसके घर में कैमरे लगाने के लिए आया और उसके मेलजोल बढाकर उससे मिलना जुलना शुरू किया।युवक ने अपना नाम राजकुमार बताते हुए आधार कार्ड मे वादिनी को दिखाया यह युवक फोन नम्बरो से भी वादिनी  से सम्पर्क करता रहा जब वादिनी को यह ज्ञात हुआ कि इस युवक का नाम राजकुमार नही है बल्कि शाहरुख है और यह गदरपुर में रहता है यह युवक इसी प्रकार नाम बदलकर अनेक हिन्दु युवतियो का जीवन बर्बाद कर चुका है और वादिनी को धोखाधडी कर फसाना चाहता है ।

युवक को किया गया गिरफ्तार

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा  तत्काल आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा राजकुमार उर्फ शाहरुख को दो अदद आधार कार्ड (राजकुमारव शाहरुख नाम से) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त मुकदमे के प्रत्येक पहलु की गहनता से जाँच की जा रही है।