धमाकेदार ऑफर के साथ खरीदें 42 घंटे चलने वाले नेकबैंड इयरफोन, देने होंगे मात्र 11 रूपये, कल है ऑफर का लास्ट दिन

आज हम आपको बड़े ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। धमाकेदार ऑफर के साथ आप नेकबैंड इयरफोन खरीद सकते हैं। यह आपके लिए गजब का और शानदार ऑफर है।

नेकबैंड इयरफोन खरीदने का शानदार दिन-

आपके लिए लावा के 42 घंटे तक चलने वाले नेकबैंड इयरफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने बजट नेकबैंड Lava Probuds N11 को धमाकेदार ऑफर के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि ऑफर के तहत इस नेकबैंड को मात्र 11 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लेकिन यह स्पेशल ऑफर केवल 12 सितंबर तक ही चलेगा। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में नेकबैंड 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते है।

अमेजन आॅफर-

अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, Lava Probuds N11 की एमआरपी 2,999 रुपये है लेकिन ये इयरफोन बड़ी छूट के साथ मात्र 11 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के तहत ग्राहक 10 सितंबर से 12 सितंबर तक सुबह 11 बजे अमेजन इंडिया से Lava Probuds N11 को मात्र 11 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी इस धमाकेदार ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास कल तक का ही मौका है। वहीं 13 सितंबर से 16 सितंबर तक इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा जबकि इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म होने के बाद, 17 सितंबर से, ये लावा ई-स्टोर, अमेजन और कंपनी के 100K+ पैन इंडिया स्टोर पर 1,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।