अल्मोड़ा के द्वाराहाट से जुड़ी ख़बर सामने आई है। हिंदी दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट की 12वीं की छात्रा पूजा पपनै को हिन्दी विषय में 99 अंक लाने पर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया ।
वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के साथ किया सम्मानित
पूजा पपनै को इंटरमीडिएट परीक्षा में हिंदी विषय में 99 अंक लाने पर देहरादून में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जेएस बोरा ने बताया कि उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून की ओर से हिन्दी दिवस पर हिन्दी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के उदीयमान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। जिसमें विद्यालय की छात्रा पूजा पपने को 99 अंक प्राप्त करने पर को भी सम्मानित किया गया है ।