अल्मोड़ा: रामनगर रानीखेत मुख्य मार्ग की बदहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सड़क पर दिया धरना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मौलेखाल (अल्मोड़ा) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सड़क पर धरना दिया। उन्होंने रामनगर रानीखेत मुख्य मार्ग की बदहाली को लेकर बुधवार को कुमेरिया के पास सड़क में बैठकर मौन व्रत रखा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया धरना-

इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनगर-रानीखेत प्राचीन मोटर मार्ग है और यह बदरीनाथ धाम को जोड़ने वाला मुख्य मोटर मार्ग है लेकिन प्रदेश सरकार ने हमेशा इस मार्ग की उपेक्षा की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने ही इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में रखने का प्रस्ताव रखा था लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक इसे सैद्धांतिक स्वीकृति नहीं दी। यदि दो माह के भीतर मार्ग की दशा नहीं सुधरी तो वह 24 घंटे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।