उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनेशपुर में रुद्र यंग क्लब की ओर से भवेश चटर्जी मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
फुटबॉल प्रतियोगिता-
जिसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तरकाशी की टीम ने रामनगर की टीम को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिस पर शानदार प्रदर्शन पर उत्तरकाशी की नेहा मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष नितिन चटर्जी ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मुनस्यारी और हल्द्वानी के मध्य खेला जाएगा।