अल्मोड़ा: 20 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने डाउन ग्रेड वेतन समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रर्दशन जारी कर दिया है।

कहीं यह बात-

जिस पर कर्मचारियों ने सरकार के निर्णय के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर डीएम के माध्य्म से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को समिति से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मचारी अल्मोड़ा के गांधी पार्क में एकत्र हुए। यहां हुई सभा में समिति के समिति सचिव पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने डाउन ग्रेड वेतन को तुरंत वापस लेने, सभी राज्य कर्मियों को पूर्व की भांति 10, 16 और 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति न होने की दशा में पदोन्नत वेतनमान दिए जाने, गोल्डन कार्ड की व्यवस्था के लिए जारी शासनादेश को स्वास्थ्य प्राधिकरण से धरातल पर शत-प्रतिशत लागू कराने समेत 20 सूत्रीय मांग रखी।