अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उपपा नेता जगदीश की निर्मम हत्या पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ 27 सितंबर को अल्मोड़ा में ‘आंखें खोलो चुप्पी तोड़ो रैली का आयोजन किया जा रहा है।
रैली में लोगों से शामिल होने की अपील-
इस संबंध में वक्ताओं ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए अल्मोड़ा शहर व अनेक क्षेत्रों में पर्चे, पोस्टर व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन संपर्क के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा में होने वाली यह रैली निश्चित रूप से उत्तराखंड के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का काम करेगी। जिसमें वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गों से रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।