उत्तराखंड: अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । खटीमा के राजीव नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर की निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में सूचना के मुताबिक एक महिला के घर में छापा मारकर 3 महिलाओं तथा एक पुरुष सहित चार लोगों को धर दबोचा है।

01 युवक व अन्य 02 युवतियाँ कुल 04 लोगों को किया गया गिरफ्तार

एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एएचटीयू टीम द्वारा थाना झनकईया क्षेत्र राजीव नगर के एक मकान से अनैतिक कार्यो में संलिप्त संचालिका सहित 01 युवक व अन्य 02 युवतियाँ कुल 04 लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए गिरफ्तार किया गया।

बरामदा माल

1. मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो UKO6AH-5156-01 |
2. नकद धनराशि – 17,300
3. मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के -04 |
4 प्लास्टिक के कट्टों से बनाया गया गद्दा -01
5. अन्य आपत्तिजनक सामग्री ।