देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर कनाडा से सामने आई है। कनाडा में तूफान से काफी तबाही मचाई है।
कनाडा में तबाही तूफान का कहर-
कनाडा में आए भीषण तूफान फिओना ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान की वजह से हवा की रफ्तार काफी तेज रही और आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कई जगह मकान दुकान सब मलबे में तब्दील हो गए। हालात बिगड़े तो करीब 79 फीसदी इलाकों की बत्ती गुल हो गई। तूफान की वजह से कई लोगों की मौत की खबर है।