पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट अशोक कुमार सिंह द्वारा थाना कांडा एवं चौकी कॉमेडी देवी का दिनांक 26/08/2022 आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
आपदा उपकरणों आदि को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, रजिस्टरों, मालखाना, हवालात, भोजनालय, बैरिक, आपदा उपकरणों आदि को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने पर्यवेक्षण में महिला सुरक्षा संबंधित नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एवं हरसंभव महिलाओं की सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें ।
अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्द तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें
तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के इस आदेश पर कि जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह आदि में चैकिंग कर किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्द तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, महोदय एवं थानाध्यक्ष महोदय काण्डा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटलों/रैस्टोरैन्ट की चेकिंग की गई चैकिंग के दौरान होटलों में किसी भी महिला कर्मचारी का होना नहीं पाया गया । चैकिंग के दौरान होटलों में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई। होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि होटल में आने जाने वाले लोगों का विवरण प्रतिदिन नियमित रूप से आगन्तुक रजिस्टर में अंकित करें तथा कोई भी व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
होटलों में नियुक्त स्टाफ का पुलिस स्त्यापन कराएं
सभी को हिदायत दी गयी कि होटलों में नियुक्त स्टाफ का पुलिस स्त्यापन कराएं, CCTV कैमरे चालू स्थिति में रखें, भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्द आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। महोदय द्वारा थानाध्यक्ष काण्डा/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में आवश्यक कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करायें एम0वी0 एक्ट ,रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग बिना हेलमेट वाहन चलाने को फोकस करते हुए नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में थाना कपकोट पुलिस द्वारा भी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटलों में चैकिंग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग के कोई अनीयमितता नहीं पाई गई ।