अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नेपाल में तीसरी माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 15 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पूर्णिमा का शानदार प्रदर्शन-
जिसमें अल्मोड़ा नगर की ताइक्वांडो खिलाड़ी पूर्णिमा बोरा ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पूर्णिमा बोरा ने रजत पदक जीता है। इससे पहले भी पूर्णिमा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीत चुकी है।