अल्मोड़ा : नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा गाँधी सभास्थली शहीद स्मारक पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और शास्त्री जी को यादकर दी गई श्रद्धांजलि

नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा आज गाँधी सभास्थली शहीद स्मारक पार्क में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू की 153 वीं जयन्ती और भारतरत्न देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयन्ती पर दोनों महान विभूति को यादकर भावपूर्ण श्रद्वाजंली अर्पित की।

ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन मानचित्र में शामिल करने के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए

इस अवसर पर समिति के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि 93 वर्ष पूर्व इसी गाँधी सभास्थली से राष्ट्रपिता बापू ने कुमाऊँ क्षेत्र में आजादी का बिगुल बजाने के लिए निर्णायक भाषण दिया था। इसलिए ये स्थल अल्मोड़ा नगर की ऐतिहासिक धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास मनुष्य जीवन में हमेशा ज्ञानवृद्वि करता हैं। इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन मानचित्र में शामिल करने के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए ।
इस अवसर पर बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम को गाकर बापू को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव सुनील कर्नाटक ने किया। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अमित साह मोनू ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित

कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष गगन पाण्डेय, विनय पाण्डेय, आचार्य सतीश चन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, उपसचिव पीयूष बॊनी, व्यवस्थापक दीवान बिष्ट, विजय जीना, मंथन साही, हर्षवर्धन जोशी, भावेश पाण्डेय, कर्मचारी नेता देवेन्द्र पाठक, सुनील रावत आदि मौजूद थे।