उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड के पहला वीडियो ओटीटी प्लेटफार्म अम्बे सिने को लांच किया है।
गढ़वाली और कुमाउनी बोलियों के प्रसार में मिलेगा सहयोग-
इस संबंध में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में इस एप का आगमन उत्तराखंडी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे गढ़वाली और कुमाउनी बोलियों के प्रसार में सहयोग मिलेगा। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार ओटीटी प्लेटफार्म के लिए पालिसी बनाएगी। इस संबंध में एप के संस्थापक सदस्य और फिल्म निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली, कुमाऊंनी फिल्म, वेब सीरीज, डाक्यूमेंट्री आदि का निर्माण कर लोगों के सामने लाया जाएगा।