नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को किया गया विस्तारित

नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी गई है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा के बाद स्‍कूल छोड़ने से रोकने और माध्यमिक स्तर तक  शिक्षा जारी रखने के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है।

 नौवीं कक्षा से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये दिए जाते हैं

शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना के तहत  सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों के चयनित छात्रों के लिए नौवीं कक्षा से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेज दी जाती है। यह 100 प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजना है।

 
ये छात्रों के लिए रहेगा छात्रवृत्ति का लाभ

इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्‍हीं छात्रों के लिए है जिनके माता-पिता की आय तीन लाख 50 हजार रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं है। छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को आठवीं की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।