बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरूण बाली का निधन, आज रिलीज हुई हैं आखिरी फिल्म “Goodbye”

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर फिल्म जगत से जुड़ी हुई है।

अभिनेता अरूण बाली का निधन-

फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अरूण बाली का निधन हो गया है। अरुण बाली ने सुबह साढ़े 4 बजे मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह न्यूरो संबंधी बीमारी के कारण वे लम्बे समय से परेशान थे और कुछ महीने पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अरुण बाली की आखिरी फिल्‍म ‘गुडबाय’ आज ही र‍िलीज हुई है। वह इस फिल्‍म में अम‍िताभ बच्‍चन के ससुर के क‍िरदार में नजर आए हैं।

इन फिल्मों में किया है अभिनय-

अरुण बाली ने राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे,केदारनाथ खलानयक, थ्री इडियट्स और पानीपत समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।