उत्तराखंड: डेढ़ महीने से लापता केदार सिंह मामले में सीबीआई जांच की उठी मांग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। डेढ़ महीने से लापता चल रहे उत्तरकाशी जिले के धौंतरी पट्टी के चौड़ियाट गांव के केदार सिंह के लापता होने के मामले की सीबीआई जांच की मांग भी उठने लगी है।

डेढ़ महीने से लापता है केदार भंडारी-

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर लौटा 19 साल का केदार भंडारी ऋषिकेश से लापता चल रहा है। अबतक केदार भंडारी का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया।‌ इस संबंध में अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने बताया कि 19 वर्षीय केदार सिंह कोटद्वार सेना की अग्निवीर भर्ती में आया था, जो भर्ती में शामिल होने के बाद तपोवन आया था। यहां पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई कि केदार गंगा में कूद गया, लेकिन आज तक केदार का कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा है कि उनके बेटे को लापता हुए डेढ़ महीने से अधिक हो गया है उसके बावजूद भी उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने अपने बेटे के गायब होने के लिए तपोवन पुलिस चौकी और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने केस दर्ज किए जाने की मांग भी उठाई है।

सीबीआई जांच की मांग-

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सुजाता पॉल और मोहन खत्री ने इस इस मामले की सबीआई जांच की मांग की है।