अल्मोड़ा से जुड़ी ख़बर सामने आई है । मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है । कल आंगनबाड़ी केंद्र समेत कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा ।
कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम अलर्ट के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया के आदेश के अनुक्रम में सोमवार 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी अल्मोड़ा को उक्तानुसार आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । और साथ ही विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्त स्टाफ को कार्यस्थल पर बने रहने के आदेश दिए गए है।