अल्मोड़ा: लगातार हो रही बारिश से लोगों की बढ़ रही दिक्कतें, ग्रामीण क्षेत्रों में पैदा हुआ पानी व बिजली का संकट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते गुरूवार से हो रही बारिश का सिलसिला आज सोमवार को भी जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

बारिश का कहर-

बीते गुरूवार से हो रही लगातार भारी बारिश से ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर भू- कटान हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पेय जल लाईने क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कई ग्रामीण इलाकों में खेत खलिहान पानी से लबालब हो गए हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। इसके अलावा बिजली का संकट भी पैदा हो गया है।