उत्तराखंड: सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ ठगी, हड़पे लाखों रुपए

उत्तराखंड में आए‌ दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार यह घटनाएं बढ़ती जा रही है‌। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र में सिडकुल स्थित हरिद्वार ग्रीन्स में रहने वाले अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी जान पहचान प्रदीप उनियाल पुत्र मायाराम उनियाल निवासी पशुलोक ऋषिकेश से हुई थी। अभिषेक को नौकरी की जरूरत थी। प्रदीप ने उसे देहरादून स्थित सचिवालय में आला अधिकारियों से ठीक-ठाक बात होने का झांसा दिया। साथ ही उसने यह भी कहा कि सचिवालय में इन दिनों भर्तियां निकली हुई हैं तो वह कुछ पैसे खर्च करके सचिवालय में नौकरी पा सकता है। आरोपी की बातों में आकर नौकरी के लालच में अभिषेक ने उससे नौकरी लगवाने को कह दिया। जिसके एवज में उसने शुरूआत में 160,000 रुपए की मांग की। अभिषेक ने इधर उधर से व्यवस्था करके ये पैसे दे दिये। जिसके बाद अब वह पैसे देने से मना कर रहा है। और न नौकरी लगवाई।

मुकदमा दर्ज-

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।