उत्तराखंड: उत्तराखंड के छात्र संगठनों में आक्रोश, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच न होने पर निकाली तिरंगा यात्रा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून में उत्तराखंड के छात्र संगठनों ने अंकिता हत्याकांड मामले में सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई थी।

छात्र संगठनों में आक्रोश-

जिस पर छात्रों ने सरकार को इसके लिए 1 हफ्ते का समय दिया था, लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज छात्र संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि यह तिरंगा यात्रा आज सोमवार की सुबह 9 बजे अंकिता की आवास से शुरू होकर श्रीनगर से होते हुए आरोपी के रिजॉर्ट पर जाकर समाप्त हुई।